Home / ताज़ा खबर / भाषा सहोदरी हिंदी न्यास का नौवाँ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन मॉरीशस में होने जा रहा है ।

भाषा सहोदरी हिंदी न्यास का नौवाँ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन मॉरीशस में होने जा रहा है ।

भाषा सहोदरी हिंदी न्यास का नौवाँ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन मॉरीशस में होने जा रहा है ।

जिसका मुख्य विषय :- हिंदीभाषा, शिक्षा – हिंदी साहित्य एवं संस्कृति में भारत मॉरीशस का मैत्री, सम्बन्धों पर मंथन संवाद।

10 जनवरी 2023 को मॉरीशस में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर विश्व हिंदी सचिवालय में उद्घाटन होगा, इस अधिवेशन में भारत एवं मॉरीशस के शिक्षाविद, शोधार्थी, शिक्षक, प्रोफेसर, लेखक, साहित्यकार, पत्रकार, कुलपति एवं भारतीय प्रवासी भाग लेंगें इस कार्यक्रम में भाषा सहोदरी हिंदी द्वारा सहोदरी पत्रिका का लोकार्पण * किया जायेगा। आलेख 1200 से 1500 शब्दों में नीचे दिए गए ई मेल पर ही भेजें,आलेख कृतिदेव,वर्ड फाइल,यूनीकोड में ही स्वीकार्य होंगे, सभी सहभागियों को एक पेज मिलेंगे, भेजने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है, जिसका निम्न विंदु इस प्रकार है !! 👇

1) प्रवासी साहित्य की अर्थ अवधारणा और स्वरूप.
2) हिंदी साहित्य में विविध आयाम
3) भारत की नई शिक्षा प्रणाली का युवाओ पर प्रभाव
4) भारत और मॉरीशस के हिंदी फिल्मों में हिंदी साहित्य का योगदान
5) भारतीय शिक्षा नीति में गांधी जी का जीवन-दर्शन।
6) विश्व में हिंदी एवं हिंदी साहित्य का महत्व।
7) महर्षि दयानंद सरस्वती का हिंदी का संदर्भ।
8) मुंशी प्रेमचंद, रामधारी सिंह दिनकर, महादेवी वर्मा, माखन लाल चतुर्वेदी एवं नागार्जुन के भारतीय साहित्य में योगदान।
9) मारिशस में गिरमिटीया मजदूरों का यथार्थ चित्रण और भारतीय संस्कृति/विरासत/लोक परंपरा का मूल्यांकन।
10) भारत मे हिंदी का अस्तित्व एवम हिंदी को रोजगार से जोड़ने की चुनौतियां
———————————————————
1. यह पूरा कार्यक्रम 6 रात 7 दिन का होगा, जिसमे 3 दिन विश्व हिंदी सचिवालय में कार्यक्रम होगा।
2. एक दिन प्रधान मंत्री,राष्ट्रपति,भारतीय राजदूत से शिष्टाचार मुलाकात होगी।
3. दो दिन मॉरीशस दर्शन बस द्वारा, किया जाएगा।
4. सभी सहभागियों को सहोदरी रत्न सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह एवं किट बैग प्रदान किया जाएगा।
5. सभी सहभागियों को होटल में ठहरने की, भोजन की, ट्रांसपोर्ट की,एयर पोर्ट से एयर पोर्ट तक पिक ड्राप की सुविधा उपलब्ध होगी।
6. सभी सहभागियों को 5 मिनट बोलने का अवसर मिलेगा।
7. सभी सहभागियों के लिए ड्रेस कोड होगा जो बाद में बताया जाएगा ।
8. नौवाँ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन मॉरीशस का सभी सहभागियों के लिए पंजीकरण शुल्क 5000 है ।।
———————————————————–
पंजीकरण शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि 30 जून 2022 है। शुल्क जमा करने के बाद रसीद वाट्सप पर भेजना अनिवार्य है, और फोन करके अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें !

विवरण-
संस्था का नाम : भाषा सहोदरी हिंदी
बैंक का नाम : केनरा बैंक मयूर विहार 1, नई दिल्ली
खाता no: 2801101009560
IFSC CODE:CNRB0002801
Email – sahodaripress@gmail.com
Website -Bhashasahodarihindi.org
जय कान्त मिश्रा मुख्य सयोंजक
भाषा सहोदरी हिंदी न्यास
Contact no. 981197211
Whatsapp no. 9599303676
———————————————————-
नोट :-
टूर ट्रेवल्स, होटल,भोजन, मॉरीशस दर्शन का जो भी शुल्क पैकेज बनेगा उसकी सूचना 1 अगस्त तक दी जाएगी, जिसको 30 अगस्त 2022 तक आप सबको जमा करना अनिवार्य होगा,ताकि एयर और होटल की बुकिंग की जा सके !

About HindiBhasha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CONTACT US
221, Mount Olimpus, Rheasilvia, Mars,
Solar System, Milky Way Galaxy
+1 (999) 999-99-99
PGlmcmFtZSBzcmM9Imh0dHBzOi8vd3d3Lmdvb2dsZS5jb20vbWFwcy9lbWJlZD9wYj0hMW0xOCExbTEyITFtMyExZDYwNDQuMjc1NjM3NDU2ODA1ITJkLTczLjk4MzQ2MzY4MzI1MjA0ITNkNDAuNzU4OTkzNDExNDc4NTMhMm0zITFmMCEyZjAhM2YwITNtMiExaTEwMjQhMmk3NjghNGYxMy4xITNtMyExbTIhMXMweDAlM0EweDU1MTk0ZWM1YTFhZTA3MmUhMnNUaW1lcytTcXVhcmUhNWUwITNtMiExc2VuITJzITR2MTM5MjkwMTMxODQ2MSIgd2lkdGg9IjEwMCUiIGhlaWdodD0iMTAwJSIgZnJhbWVib3JkZXI9IjAiIHN0eWxlPSJib3JkZXI6MCI+PC9pZnJhbWU+
Thank You. We will contact you as soon as possible.
भाषा सहोदरी हिंदी से आप भी जुड़ सकते है |
हमसे जुड़ने के लिए सब्सक्राइब करे |
www.repldradvice.com